इंडिया गठबंधन समन्वय समिति ने विस चुनाव के लिए कसी कमर
इंडिया गठबंधन समन्वय समिति
प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समन्वय समिति के गठन का लिया गया निर्णय पूर्णिया. इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में हुई. बैठक में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर इंडिया गठबंधन समिति के गठन पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाये गये हैं, ठीक उसी तरह जिला मे इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है. इसको आगे बढ़ते हुए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी इंडिया गठबंधन समिति का गठन 5 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जिला, प्रखंड एवं पंचायत में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के निर्णय के साथ चलेगा. इंडिया गठबंधन बिहार के 243 सीट पर अपनी जीत हासिल करेगी और हम लोग पूर्णिया जिले की सातों विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इंडिया गठबंधन के बैनर तले जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे. भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार ने कहा इंडिया गठबंधन बूथ स्तर पर समन्वय समिति का गठन करेगा. इसमें सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सीपीआई के जिला सचिव विकास चंद्र मंडल ने कहा आज भी आम-आवाम, गरीब,मजदूर, शोषित और वंचित समाज का इंडिया गठबंधन की तरफ निगाहें टिकी हुई है. श्री मंडल ने कहा हम एकजुट हैं और बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को मुंहतोड़ जवाब देगी. सीपीआइएम के जिला सचिव राजीव सिंह ने कहा इंडिया गठबंधन पहले भी मजबूत थी और् अभी भी मजबूत है. हमारे लोगों को दिकभ्रमित कर उनसे वोट लिया गया अब जनता जाग चुकी है. समय पर एनडीए गठबंधन को इसका जवाब दिया जायेगा. वीआइपी पार्टी के जिला प्रभारी बम भोला साहनी ने कहा राज्य में बैठी एनडीए की सरकार हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों का शोषण करते रही है. यही कारण है कि बिहार से करोड़ों लोग हर वर्ष पलायन को मजबूर हैं. ज्ञापन कांग्रेस नेता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने किया जबकि बैठक का संचालन राजद के जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा कर रहे थे. बैठक में सीपीआई के राज्य परिषद के सदस्य देव आनंद, माकपा माले के इस्लामुद्दीन, सी पी आई एम के गुड्डू महतो, कांग्रेस के दिनकर स्नेही,रंजन सिंह, अलीमुद्दीन, लालमोहन चौधरी,अजय झा अजमेर करीम, राम बहादुर यादव पूनम यादव, सुलेखा देवी,राजद के आफताब आलम परमानंद यादव,गगन पासवान विकासशील इंसान पार्टी से शिवनंदन कुमारह निषाद, अवधेश महतो, सुबोध यादव , उदय झा ,सहित दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रधान महासचिव सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
