स्कूल से गैस सिलेंडर व अन्य सामानों की चोरी

बैसा/अमौर

By Abhishek Bhaskar | December 3, 2025 6:35 PM

बैसा/अमौर . अमौर थानाक्षेत्र में धूरपैली पंचायत वार्ड नंबर 13 प्राथमिक विद्यालय मधुआकोला में गैस सिलेंडर व अन्य सामानों की चोरी हुई . घटना के संबंध में प्रधानाध्यपिका उबेदा खातून ने बताया कि सोमवार को 4बजे विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अपने घर चले गए, वहीं मंगलवार को सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचने पर देखा कि रूम की खिड़कियां दीवाल टूटी हुई है. किचन रूम सहित क्लास रूम का भी ताला टूटा हुआ है.इसमें गैस चूल्हा प्लेट गायब है. इसके कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी इस विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना की गई थी, जहां पहले पंखा एवं अन्य सामग्री चोरी हुई थी. चोरी की घटना को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग को सूचना देते हुए अमौर प्रशासन से कारवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है