जन्मदिन पर लावारिस का किया अंतिम संस्कार

पूर्णिया.

By AKHILESH CHANDRA | August 22, 2025 6:48 PM

पूर्णिया. पिछले कई सालों से समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली दधीचि देह दान समिति की अध्यक्ष हेना सईद ने शुक्रवार को अपनेजन्मदिन पर लावारिस का अंतिम संस्कार किया. यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समिति के सूत्रधार रविन्द्र साह के जरिये के हाट थाना के सह प्रभारी श्वेता कुमारी से वार्ड नंबर 30 के शांति नगर रेलवे पटरी के किनारे एक लावारिस व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली. बड़ी मुश्किल से अंतिम यात्रा गाड़ी के साथ रेलवे ट्रैक तक पहुंची. पूरे सम्मान के साथ उसे शव को सदर अस्पताल तक लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ और अब उसका आज अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया. उन्होंने कहा कि अल्लाह करे इस व्यक्ति को जन्नत मिले और इस समाज को एक जागृति मिले. लावारिस नाम की सामाजिक कुरीतियों से लोग ऊपर उठें और समाज के प्रति जागरूक रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है