दो बाइक की सीधी टक्कर में कटिहार के चार युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
पूर्णिया पूर्व.
पूर्णिया पूर्व. बेलौरी–सनोली मुख्यमार्ग पर मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पुरानी मंझेली के समीप मंगलवार को दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए .घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा. डॉक्टरों ने बताया कि एक युवक की हालत नाजुक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य तीन का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में जारी है .डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. घायलों की पहचान मोहम्मद साहिल 20 वर्ष व मेहताब आलम खनुवा बनेबार, थाना हसनगंज, जिला कटिहार, विशाल रवि दास, और विशाल कुमार साह दोनों निवासी हसनगंज, जिला कटिहार के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पूर्णिया से मंझेली की ओर जा रही थी जबकि दूसरी मंझेली से पूर्णिया की दिशा में आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
