गैरेज में आग लगने से चार गाड़ियां जलीं, 45 लाख का नुकसान
शिबू ऑटोमोबाइल में रविवार मध्य रात्रि अचानक आग लग जाने से लगभग 45 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
धमदाहा. धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप शिबू ऑटोमोबाइल में रविवार मध्य रात्रि अचानक आग लग जाने से लगभग 45 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार गैरेज मालिक धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी राजो पंचायत के चंद्रही हजारी निवासी शिव पंडित हैं. आग लगने से एक-दो घंटे पहले रोज की तरह रविवार को भी गैरेज बंद कर घर चले गये. हालांकि गैरेज में काम करने वाले दो स्टाफ गैरेज के अंदर ही सो रहे थे. अचानक मध्य रात्रि आग की उठती लपटों को देखकर स्टाफ किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकले. उसके बाद गैरेज मालिक शिबू पंडित को फोन कर इसकी सूचना दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान को पूरी तरह से आगोश में ले लिया और गैरेज में मौजूद टाटा टियागो कार सहित चार से अधिक फोर व्हीलर जलकर खाक हो गयीं. वहीं गैरेज के अंदर रखा लगभग 15 लाख रुपए का टायर एवं 10 लाख रुपए से अधिक का मोबिल जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की दो दमकल ने आधे घंटे से अधिक समय के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहित आनंद, धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविंंद्र नाथ मौके पर पहुंचे. रविवार शाम से ही लगातार हो रही बारिश के कारण अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में विद्युत बाधित रही है, इसलिए आग लगने के कारण की गुत्थी उलझ गयी है. फिलहाल इस बारे में गैरेज मालिक भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
