चार शिक्षकों को समारोहपूर्वक दी विदाई
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड अंतर्गत प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बड़हराकोठी में गुरुवार को आयोजित समारोह में विद्यालय के चार अध्यापकों को स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह में अध्यापक अमर कुमार चौधरी, सत्येंद्र बनवंशी,सरिता कुमारी एवं प्रीति कुमारी को सम्मानपूर्वक विदा किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने की. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने स्थानांतरित शिक्षकों को अंगवस्त्र, पाग, पुष्पगुच्छ एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार एवं उपस्थित शिक्षकों ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की.अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने कहा कि स्थानांतरित शिक्षकगण अपने कर्तव्यपालन, समयनिष्ठा एवं शिक्षण दक्षता के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे. उन्होंने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नए विद्यालय में बेहतर योगदान देकर नए कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया, जिससे वातावरण भावुक हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
