दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | July 18, 2025 7:22 PM

श्रीनगर. पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग स्थित खाता हाट के निकट शुक्रवार को लगभग दो बजे दिन में दो बाइक की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में घायलों में खुट्टी हसेली पंचायत के इदगाह टोला गांव निवासी मोहम्मद इशराफील, शेरशाह, जियाउल एवं मोहम्मद सत्तार शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल व्यक्ति को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर ले जाया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार , सभी घायल कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत लागन भमरा पंचायत के फकरतकिया गांव से मजदूरी पर मखाना उठा कर अपने घर लोट रहे थे. इस दौरान यह घटना घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है