चम्पानगर थाना में भूविवाद के चार मामले निबटाये

केनगर

By Abhishek Bhaskar | November 22, 2025 7:51 PM

केनगर. भूविवाद के समाधान को लेकर चम्पानगर थाना परिसर में जनता दरबार की अध्यक्षता केनगर राजस्व अधिकारी भवेश कुमार सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर राय ने संयुक्त रूप से की. जनता दरबार में मौजूद राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार ने बताया कि कुल 4 मामले आए, जिसमें सभी 4 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन कर दिया है. निष्पादित मामले के पक्षकारों को अपर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर राय ने निर्देश दिया कि समझोते के विरुद्ध कोई पक्ष किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करेंगे. कहा कि शांति भंग की स्थिति में जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्षकारों के विरुद्ध एकपक्षीय कानून कार्रवाई कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है