दुकान से उड़ाये चार लाख, शातिर गिरफ्तार

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | August 22, 2025 7:31 PM

जानकीनगर. बीती रात एक शातिर चोर ने एक हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान में घुसकर गल्ला से नगद चार लाख रुपए उड़ा लिये. घर और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान हो गयी. पीड़ित व्यवसायी ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे.घटनास्थल पर तहकीकात की तथा घर और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो शातिर की पहचान सुमन सिंह ग्राम मधुवन कामत टोल वार्ड नंबर -05 नगर पंचायत जानकीनगर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार,चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर -09 निवासी हार्डवेयर व्यवसायी मुन्ना चौधरी पिता रामानंद चौधरी अपने रिश्तेदार के इलाज में पटना गये थे. घर में रोजाना की तरह खाना खाकर सो गये थे. शातिर सुमन सिंह छत के रास्ते घर में घुसा और टेबुल पर रखी दुकान की चाबी लेकर दुकान के गल्ला में रखे नगदी चार लाख रुपए उड़ा लिया.अहले- सुबह में परिवार के लोग जगे तो देखा कि दुकान खुली है तो शोर-मचाना शुरू कर दिया. इधर शातिर सुमन सिंह भागने की फिराक में था. उसे जानकीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से ट्रेन पकड़ते समय दबोच लिया गया. गौरतलब रहे कि गिरफ्तार शातिर पहले भी कई बार जेल जा चुका है .जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है