आग लगने से चार घर जले, छह लाख की क्षति
छह लाख की क्षति
जलालगढ़. जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत के जिंदापुर वार्ड संख्या 14 में बुधवार की रात को आग लगने से आग लगने से चार परिवारों के घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. पीड़ित परिवार के आवासीय भवन, घर में रहे सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, खाद्य सामग्री आदि पूरी तरह जल गये. आग में लगभग 6 लाख का नुकसान बताया गया. वहीं आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया. मौके पर जलालगढ़ थाना के दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवारों में सफीना पति मो असगर, अजमेरा खातून पति मो अनवर, नगमा खातून पति मो जुल्फिकार, अब्दुल मन्नान पति शेख सफेदुल के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी मो सबीहुल हसन ने राजस्व कर्मचारी श्रवण कुमार से जांच करायी. पीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परिवार को तात्कालिक आपदा राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. बारह हजार का आपदा का चेक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
