शार्ट सर्किट से आग लगने से चार घर जले

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | November 27, 2025 5:41 PM

जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड नंबर 06 में गुरुवार की अहले सुबह चार बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से चार घर में रखी लाखों की संपति राख हो गयी.स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मिथिलेश साह पिता स्वर्गीय जुगतलाल साह के घर में आग लगने से घर में रखे दो भैंस,बकरी 12 पीस,दो बाइक ,130 बोरा धान, कपड़ा, बर्तन, जेवरात,अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये.घटना की सूचना मिलते ही पैक्स अध्यक्ष चांदपुर भंगहा आलोक कुमार अकेला ने अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार रंजन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की. इस बावत अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार रंजन ने बताया कि अग्निकांड स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है