गौरीपुर व बथनाहा गांव में आग लगने से चार घर जले

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | November 13, 2025 6:46 PM

बीकोठी. प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बथनाहा गांव एवं वार्ड संख्या 6 गौरीपुर गांव में आग लगने से चार परिवार के घर एवं घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया .सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया . हल्का कर्मचारी रमेश मांझी ने जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को प्लास्टिक उपलब्ध करवाया . इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहन लाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार अनुदान राशि उपलब्ध करवा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार बीती रात गौरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी भगवान शर्मा पिता कैलू शर्मा के यहां खाना बनाने के दौरान आग लगते ही पीड़ित परिवार के लोग एवं ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से एक घर एवं उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं गुरुवार अपराह्न एक बजे गौरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बथनाहा गांव निवासी अरुण यादव पिता श्रीलाल यादव के घर से आग की लपटें उठते देख परिजन एवं ग्रामीण आग बुझाने में जुटे लेकिन आग विकराल रूप धारण करते हुए अगल बगल के घरों को भी अपने आगोश में लेने लगी. आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही धमदाहा से पहुंचे दमकल कर्मियों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाते पाते अरुण यादव का एक घर, अजित यादव पिता अरुण यादव का एक घर एवं सरगुन यादव पिता अरुण यादव का एक घर,मोटरसाइकिल, होंडा मशीन, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात एवं जेवरात सहित घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है