522 लीटर विदेशी शराब जब्ती मामले में गिरफ्तार चार धंधेबाजों को भेजा जेल
जब्त 522 लीटर विदेशी शराब के मामले में गिरफ्तार चारों धंधेबाजों को जलालगढ़ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया.
जलालगढ़. जब्त 522 लीटर विदेशी शराब के मामले में गिरफ्तार चारों धंधेबाजों को जलालगढ़ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को चारों शराब धंधेबाजों को जलालगढ़ थानाक्षेत्र के एनएच 27 के मिश्रीनगर चौक पर वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया था. इन धंधेबाजों पर जलालगढ़ थाना में दो मामले दर्ज किये गये हैं. बताया कि एक मामला कांड संख्या 231/25 और दूसरा मामला कांड संख्या 232/25 दर्ज किया गया है. इसमें पुलिस बल व वाहन को क्षति पहुंचाने तथा दूसरा मामला बिहार में प्रतिबंधित विदेशी शराब को लाने के संबंध में दर्ज है. चारों गिरफ्तारी में गौरव झा धमदाहा का बिसनपुर, समीर कुमार कसबा के गढ़बनैली के सर्रा वार्ड संख्या एक निवासी है. वहीं अन्य दो अररिया जिले के रानीगंज दिवान टोल निवासी संजीव और रानीगंज हसनपुर निवासी संजीव कुमार हैं. चारों गिरफ्तार धंधेबाज को जलालगढ़ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
