बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनायें : खेमका
पूर्णिया
पूर्णिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक रानीपतरा मॉडर्न स्कूल के खेल मैदान में गुरूवार को एनडीए की चुनावी सभा में एनडीए के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से शामिल नहीं हो पाये. बाद में स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया. पूर्णिया सदर से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने कहा कि मोदी- नीतीश की सरकार में महिला सशक्तिकरण के लिये अनेकों कदम उठायें गये हैं. एनडीए की सरकार में महिलाओं को स्वरोजगार के लिये 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गयी है. हर घर बिजली, पानी पहुंची है. उन्होने उपस्थित लोगों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा को भारी मतों से विजयी बनावें तथा बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
