अंगद हत्याकांड में फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की गहन जांच

बड़हराकोठी थानाक्षेत्र के दिवराधनी पंचायत के मछलिया संथाली टोला में पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फोरेंसिक टीम ने सोमवार को गहन जांच की.

By Abhishek Bhaskar | August 25, 2025 8:05 PM

जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुतिलक पंचायत वार्ड चार से 23 अगस्त की रात एक युवक को अगवा कर बड़हराकोठी थानाक्षेत्र के दिवराधनी पंचायत के मछलिया संथाली टोला में पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फोरेंसिक टीम ने सोमवार को गहन जांच की. इस बाबत बडहारा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सोमवार की दोपहर में फोरेंसिक टीम जांच -पडताल कर सैम्पल ले गयी है. हत्याकांड के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, कई एंगल पर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. मोबाइल कॉल डिटेल और मोबाइल टावर लोकेशन पर भी अनुसंधान किया जा रहा है.

बीडीओ व आरओ ने पीड़ित परिवार को दिया चेक

जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामपुतिलक पंचायत के दूरबीन टोला वार्ड नंबर चार में मृतक अंगद कुमार के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी नैना पाल एवं राजस्व अधिकारी बनमनखी बालकृष्ण भारद्वाज ने कबीर अंत्येष्टि योजना से नगद तीन हजार रुपए एवं मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया.

राजद का बूथ अध्यक्ष था अंगद, कराएंगे उच्चस्तरीय जांच : सोना पासवान

जानकीनगर. बनमनखी विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान ने दूरबीन टोला में मृतक अंगद कुमार के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. पुलिस अधीक्षक से हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि निर्दोष फंसे नहीं और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाये. उन्होंने कहा कि मृतक युवक अंगद यादव राजद का बूथ अध्यक्ष भी था. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात कर हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग रखेंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कोषाध्यक्ष बनमनखी सुबोध यादव, पंचायत अध्यक्ष रामपुर तिलक कुंदन यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष सत्या यादव, युवा नेता दिलखुश यादव,दीपक साह, अशोक यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है