पर्व त्योहारों पर परदेशी बाबुओं का अपना गांव आना होगा आसान
देश के कई राज्यों के लिए शुरू होगी आधुनिक बस सेवा
पूर्णिया से बहुत जल्द देश के कई राज्यों के लिए शुरू होगी आधुनिक बस सेवा
दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़ केलिए बिहार सरकार करने वाली है बसों का परिचालन
पूर्णिया. होली, छठ और दशहरा जैसे पर्व त्योहारों पर प्रवासी कामगारों एवं नौकरीपेशा लोगों का अपना गांव आना आसान हो जाएगा. आने वाले दिनों में उन्हें न तो ट्रेन की भीड़ का ठेलमठेल की फजीहत झेलनी पड़ेगी और न ही रिजर्वेशन के लिए अनावश्यक व्यय करने पड़ेंगे. वे आराम के साथ लग्जरी बसों से लंबी दूरी का सफर कर पर्व त्योहारों पर अपने गांव और घर तक पहुंच जाएंगे. बिहार सरकार ने प्रवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी 20 सितंबर से विशेष एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इस लिहाज से देश के कई राज्यों के लिए बस सेवा का लाभ प्रवासी कामगारों एवं नौकरीपेशा लोगों को मिल पाएगा.
गौरतलब है कि पूर्णिया और आसपास के जिलों में रहने वाले ढेर सारे लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों में काम कर रहे हैं. हालांकि इसमें मजदूरों की संख्या ज्यादा है पर बड़ी कंपनियों में नौकरी करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. सभी अमूमन पर्व त्योहारों के मौके पर अपने गांव लौटते हैं और परिजनों के साथ पर्व मनाते हैं.मगर, हर साल दिल्ली, पंजाब और दूसरे शहरों से घर लौटने के दौरान काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. कभी रिजर्वेशन मिल गया तो बहुत बढ़िया पर जब नहीं मिला तो ठेलमठेल झेलते हुए वी अपने गांव लौटते हैं. कभी-कभी तो निराश होकर स्टेशन से ही लौट जाते हैं. कुछ इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़े त्योहारों पर इस बार बिहार के बाहर पूर्णिया लौटने वालों के लिए सस्ती और लग्जरी बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.किफायती और सुविधाजनक होगी बस की सेवा
सड़क मार्ग पर लंबी दूरी के लिए पूर्णिया से दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें चलेंगी. इन रुटों पर कुल 25 बसों का परिचालन किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों की मानें तो परिवहन निगम की यह बस सेवा अपेक्षाकृत किफायती और सुविधाजनक होगी. बसें एसी और डीलक्स श्रेणी की होंगी ताकि लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाया जा सके. एसी की सुविधा से लैस सभी बसें यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प देगी, इससे वे बिना तनाव के अपने गांव व घर लौट सकेंगे और त्योहारों की खुशियां दोगुनी हो सकेंगी. दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा, पानीपत, लखनऊ आदि जगहों पर रहने वाले छात्र, कामगार और नौकरीपेशा लोगों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम्म की यह बसें कारगर साबित होगी.—————
आंकड़ों पर एक नजर
20 सितंबर से विशेष एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू होने वाली है
25 बसों का परिचालन पहले चरण में शुरू किया जाना है12 शहरों केलिए खुलेंगी बसें जो अलग-अलग राज्यों के अन्तर्गत हैं
19 नई लग्जरी बसें सामान्य यात्रियों के लिए हाल में ही मिली हैकहते हैं अधिकारी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें पूर्णिया से दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता आदि जगहों के लिए आगामी 20 सितंबर से चलेगी. इसका बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगा. बस चलने से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर अन्य राज्यों में रहने वाले पूर्णिया सहित सीमांचल वासियों को अपने घर लौटने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
