भाकपा माले की बैठक में वोटर अधिकार यात्रा पर फोकस
रूपौली
रूपौली. भाकपा माले की एरिया कमेटी रुपौली की दो दिवसीय बैठक तेलडीहा संथाली में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव विजय कुमार ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला कमेटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव चतुरी पासवान, राज्य कमिटी सदस्य व ऐपवा जिला प्रभारी सुलेखा देवी, जिला कमिटी सदस्य सह किसान महा सभा के जिला सचिव अविनाश पासवान, जिला कमिटी सदस्य ऐपवा नेत्री सीता देवी, जिला कमिटी सदस्य सह किसान नेता बासुदेव शर्मा, जिला कमिटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री संगीता देवी, अवधेश शर्मा,एरिया कमिटी सदस्य श्रीजन कुमार, संजय मंडल, अनूपलाल बेसरा, शवलाल टुडू, त्रिवेणी मंडल ,वशिष्ट शर्मा उपस्थित थे. जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि आज देश को आजादी के 78 साल होने के बाद वोट की आजादी पर हमला किया जा रहा है. मतदाता सूची से जिन्दा को मृत्यु और मृत्यु को जिंदा किया जा रहा है . मताधिकार बचाओ , आजादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ की लड़ाई चल रही है . हमें हर हाल में वोटअधिकार को बचाना है .संघर्ष तेज करना होगा. अब जनता चुप नहीं बैठेगी .उन्होंने कहा कि 24अगस्त को इंडिया गंठबंधन से वोटर अधिकार यात्रा पूर्णिया में पहुंचेगी. उसमें शामिल होने की अपील की. सुलेखा देवी ने कहा कि बढ़ती मंहगाई, घटती आमदनी और बेरोजगारी के कारण महिला कर्ज लेती है और माइक्रोफाइनांस कम्पनी के कर्ज के मकड़जाल में फंसते जा रही है. चतुरी पासवान ने कहा कि रुपौली के दक्षिण 11 पंचायत में बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है. बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाकर राहत देने की गारंटी दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
