जुगाड़ वाहन से टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल
भवानीपुर
प्रतिनिधि,भवानीपुर .पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर भवानीपुर एचपी गैस एजेंसी के नजदीक ऑटो और जुगाड़ वाहन की सीधी टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये . घायलों में बीकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत कमलपुर निवासी शम्भू पासवान का पुत्र अमरेश पासवान, अमरेश पासवान की पत्नी गुंजा देवी, अमरेश पासवान के पुत्र रमन कुमार एवं पुत्री वर्षा कुमारी और ऑटो चालक देव नारायण मंडल का पुत्र सुशील मंडल शामिल हैं . घटना गुरुवार दिन के लगभग 11 बजे की है . घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत पुअनि पल्लवी कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया , जहां मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया, एएनएम पिंकी कुमारी ,स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार शर्मा ने सभी घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया गया कि सभी लोग ऑटो से कटिहार जिला के पोठिया से अपने घर कमलपुर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भवानीपुर एचपी गैस एजेंसी के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार जुगाड़ वाहन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी . ऑटो में धक्का मारने के बाद मौके से जुगाड़ वाहन लेकर चालक भागने में सफल रहा . इधर ऑटो सड़क किनारे पलट गयी और ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गए थे . घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेज सभी घायलों को इलाज के लिए भवानीपुर सीएचसी पहुंचाने का इंतजाम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
