शाहपुर में आग लगने से पांच घर जले, छह लाख का नुकसान

छह लाख का नुकसान

By Abhishek Bhaskar | October 19, 2025 7:01 PM

जलालगढ़. बीती रात को जलालगढ़ प्रखंड के रामदैली पंचायत के शाहपुर गांव के वार्ड संख्या 10 में आग लगने से पांच परिवारों के घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. आग में पीड़ित पांचों परिवार के आवासीय भवन, घर में रखे सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, खाद्य सामग्री आदि पूरी तरह जल गये. आग में लगभग 6 लाख का नुकसान बताया गया. वहीं आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना करीब रात 9:30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया . मौके पर जलालगढ़ थाना से दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवारों में मो गयासुद्दीन, बीबी कारी, सीमा खातून, सुगैया खातून, बीबी नाजरा खातून हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी सबीहुल हसन ने राजस्व कर्मचारी सद्दाम हुसैन एवं अंचल निरीक्षक सुमन कुमार से जांच करायी. अंचलाधिकारी के अलावे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार महलदार भी साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है