भरैली गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख, चार लाख का हुआ नुकसान

प्रखंड के डिमिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 स्थित भरैली गांव में बीती रात करीब एक बजे आग लगने से पांच परिवार के पांच घर जलकर राख हो गये.

By Abhishek Bhaskar | August 6, 2025 6:39 PM

जलालगढ़. प्रखंड के डिमिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 स्थित भरैली गांव में बीती रात करीब एक बजे आग लगने से पांच परिवार के पांच घर जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ितों ने बताया कि रात करीब एक बजे आग लगने का आभास हुआ और देखा कि आग की लपटों में घर जल रहा है. बताया कि हल्ला कर आस-पड़ोस के लोगों को जगाया. कुछ समझ पाते तब तक आग की आगोश में घर राख में तब्दील हो गये. किसी तरह हम सभी ने घर से बाहर निकल कर जान बचायी. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसमें अनाज ,कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, जरूरत के कागजात जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. पीड़ित परिवार में भरैली गांव निवासी रहीमा खातून पति मो कलाम, नासबन पति मो जलाल, खतीजा पति मो नासिर, आनसारुल पिता मो जलाल और खीना खातून पति मो असरफुल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हल्का कर्मचारी आमीर हमजा ने घटनास्थल की जांच कर सीओ को रिपोर्ट दी. सीओ मो सबीहूल हसन ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल प्लास्टिक व अन्य सामग्री अंचल निरीक्षक सुमन कुमार पासवान व हल्का कर्मचारी आमीर हमजा द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही आपदा की राशि के तौर पर जल्द पीड़ित को चेक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है