गेंहूंवा में आग लगने से पांच घर जले, 10 लाख के नुकसान का अनुमान
10 लाख के नुकसान का अनुमान
जलालगढ़. जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दनसार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 आदर्श ग्राम गेंहूंवा में आग लग जाने से पांच परिवार के पांच घर जल गये. इस अगलगी की घटना में दो लाख नकद समेत कुल दस लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. शनिवार को विकास कुमार यादव का परिवार दोपहर का भोजन गैस चूल्हा में पका रही थी. इस दौरान रसोई गैस की गंध आयी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें घर में पकड़ ली. टिन व बांस की घेरा से बनी घर में आग तेजी से फैल गया और देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगी. स्थानीय लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान आग के बीच से जोरदार आवाज हुई. आग में गैस सिलेंडर फटने की आवाज थी. जिसे सुन स्थानीय लोग सहम गये. मौके पर स्थानीय साहसी युवकों ने घर में रखे अन्य गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. मौके पर जलालगढ़ थाना के मिनी अग्निशामक वाहन पहुंचा. स्थानीय लोगों एवं मिनी दमकल के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 5 परिवार के घर जलकर राख हो गये.
अगलगी में स्वाहा हो गये सारे अरमान
अगलगी की इस घटना में सबसे अधिक नुकसान अंकित कुमार का हुआ. अंकित अपनी बहन की शादी के लिए पिछले चार दिनों से खरीददारी कर रहा था और विवाह में खर्च के लिए नकदी दो लाख रुपये घर में रखा था. सब कुछ इसमें स्वाहा हो गया. अंकित के माता-पिता दोनों नहीं है. अंकित अपनी छोटी बहन की शादी के लिए बड़े अरमान से रुपये को संजो कर रखा था. पीड़ित अंकित ने बताया कि 12 जून को बहन की शादी होनी थी. वहीं अन्य पीड़ित परिवार में राकेश यादव, बिकास कुमार यादव, सुनील कुमार यादव के घर जलकर राख हो गये. सभी 5 घर में क्षति का आकलन पीड़ितों ने करीब दस लाख बताया. आगलगी की घटना सुन अंचल कर्मचारी घटनास्थल की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
