profilePicture

मॉकपोल से ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम चरण की हुई जांच

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम चरण की जांच के दौरान सोमवार को 110 सेट मशीन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल का कार्य किया गया.

By SATYENDRA SINHA | May 19, 2025 7:36 PM
मॉकपोल से ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम चरण की हुई जांच

पूर्णिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम चरण की जांच के दौरान सोमवार को 110 सेट मशीन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल का कार्य किया गया. वहीं शेष मशीनों में आज मॉकपोल कराए जायेंगे. विभागीय प्रावधानों के अनुसार, कुल मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीन में मॉकपोल का कार्य संपन्न किया जाना है. मालूम हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम स्तरीय जांच हेतु विगत 2 मई से लेकर 21 मई तक की तिथि निर्धारित है. एफएलसी कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जा रहा है. इस कार्य में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 14 सदस्यीय अभियंताओं की टीम लगातार लगी हुई है जिसमें पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल 4870 बीयू, 3699 सीयू व 4068 वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना है. बताते चलें कि एफएलसी के दौरान बीयू, सीयू व वीवीपैट के ठीक पाए जाने पर उसका प्रयोग निर्वाचन कार्य में किया जाता है जबकि रिजेक्ट किये गये बीयू, सीयू व वीवीपैट को संबंधित विनिर्माता कम्पनी को सात दिनों के अंदर वापस भेज दिया जाता है. इधर मॉकपोल के दौरान एफएलसी सुपरवाइजर सह एडीएम लॉ एंड आर्डर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बायसी एवम् बीजेपी, आरएलजेपी, सीपीआइ (एमएल), बीएसपी, आरजेडी, कांग्रेस आदि पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version