जीएमसीएच में अग्निशमन मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

आपात स्थिति में अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | April 25, 2025 6:25 PM

पूर्णिया. आपात स्थिति में अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अचानक लगने वाली आग पर त्वरित नियंत्रण पाने और आग को काबू में करने की तकनीक का प्रायोगिक अवलोकन कराते हुए अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलिंडर में आग जलाकर उसकी आग को बुझाने का रिहर्सल करते हुए उपलब्ध संसाधनों से उसपर नियंत्रण के लिए उपस्थित लोगों को स्वयं करके दिखाने को कहा. इसी क्रम में अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मियों ने भी आग पर नियंत्रण प्राप्त कर दिखाया. मौके पर अधीक्षक संजय कुमार के अलावा उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ पंकज कुमार, डॉ राजेश भारती, संजय कुमार पटवा, डॉ ऋचा झा, नर्स रिता, पिंकी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है