महेंद्रपुर मुस्लिम टोला में आग से एक घर राख, तीन मवेशियों की मौत
मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महेंद्रपुर मुस्लिम टोला में मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे आग लगने से मोहम्मद असलम का एक फूस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.
पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महेंद्रपुर मुस्लिम टोला में मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे आग लगने से मोहम्मद असलम का एक फूस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग में तीन दुधारू मवेशियों की मौत हो गयी और घर में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. यह घटना विक्रमपुर पंचायत के महेंद्रपुर मुस्लिम टोला के वार्ड छह में हुई. बताया गया कि रात के समय परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे, तभी मोहम्मद असलम की पत्नी नुसरत खातून को आग लगने का आभास हुआ. जब वह बाहर निकली तो देखा कि घर के फूस में आग तेजी से फैल रही है. परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाया. हालांकि, जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक पूरा घर धू-धू कर जल चुका था. घर में बंधे तीनों दुधारू मवेशी भी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए. अगलगी में घर का सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. नुसरत खातून ने बताया कि इस घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी सरवन कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
