किराना दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति, दंपती घायल

बीकोठी प्रखंड के गौरीपुर पंचायत वार्ड संख्या 3 दरगाहा टोला में घटना

By Abhishek Bhaskar | November 5, 2025 12:29 AM

बीकोठी. प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 दरगाहा टोला स्थित एक किराना दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा नकद सहित सारा सामान जल गया. आग बुझाने के क्रम में दुकानदार दंपती का पैर झुलस गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित दुकानदार जंगली भगत ने बताया कि गैस पर खाना बनाने के दौरान दुकान में लगी. आग से दुकान में रखा सारा सामान सहित मकान बनाने के लिए कर्ज लेकर रखा दो लाख रुपया जलकर राख हो गया. आग बुझाने के दौरान मैं और मेरी पत्नी काजल देवी का हाथ-पैर झुलस गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही छात्र नेता त्रिभुवन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है