शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

लाखों का नुकसान

By ARUN KUMAR | September 6, 2025 6:31 PM

पूर्णिया. बिजली की शॉर्ट सर्किट से भट्ठा बाजार के कालीबाड़ी चौक स्थित एक हैंडलूम की दुकान के चौथी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक अग्निशमन के तीन दमकल पहुंचे, तब तक उस मंजिल पर रखा सभी कॉटन जल कर राख हो गया. घटना शनिवार की दोपहर में हुई. मौके पर सहायक खजांची, भट्ठा टीओपी पुलिस समेत पूर्णिया पूर्व अंचल के सीओ पहुंचे. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग के तीन दमकल की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. अगलगी को लेकर राजस्थान हैंडलूम के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग से कितने का नुकसान हुआ है,यह फिलहाल उन्होंने नहीं बताया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हैंडलूम दुकान के चौथी मंजिल में बड़ी मात्रा में रूई का बंडल रखा हुआ था. यहां बिजली के मशीन से रूई की धुनाई होती थी. बताया जा रहा है कि मशीन के फट जाने से ही रूई में आग लग गयी और मिनटों में लाखों रुपये मूल्य के सभी बंडल जल कर राख हो गया. अग्निशमन पदाधिकारी मो.अबूल बरकत ने भी शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बतायी गयी है. यह पूछे जाने पर कि हैंडलूम के चौथी मंजिल पर आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी कि नहीं, बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है