बंद पड़े स्क्रैप गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
कसबा थानाक्षेत्र के काठपुल के पास स्थित एक बंद पड़े गोदाम में रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी.
कसबा. कसबा थानाक्षेत्र के काठपुल के पास स्थित एक बंद पड़े गोदाम में रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. गोदाम में रखे स्क्रैप की ढेर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें व धुंआ उठने लगी. कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां खलबली मच गयी. पहले उन्होंने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती चली गयी. तत्काल ही मामले की जानकारी अग्निशमन व कसबा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया. घंटों मशक्कत के बाद आग काबू पाया जा सका. घटना को लेकर गोदाम मालिक गुड्डू चौधरी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में रखे स्क्रैप की ढेर में आग लग गयी. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
