खुश्कीबाग गोलीबारी मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | September 9, 2025 6:17 PM

पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के पास सोमवार को हुई गोलीबारी मामले में नागेश्वर बाग का एक युवक सूरज कुमार घायल हो गया था. घायल को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल सूरज कुमार के फर्द बयान पर सदर थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनमें खुश्कीबाग के विलास चौधरी, अरुण चौधरी, रतन चौधरी, कैलाश चौधरी, वीरेंद्र चौधरी एवं जितेंद्र चौधरी शामिल है. इसके अलावा कई अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.

घायल व्यापारियों से मिले सांसद प्रवक्ता

पूर्णिया के खुशकीबाग हटिया में दिनदहाड़े हुए गोली कांड ने पूरे शहर को दहला दिया है। इस घटना में निर्दोष सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने आज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और साथ ही राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला.राजेश यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों के सामने पुलिस पूरी तरह से घुटने टेक चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है