घास काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच नामजद

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | December 7, 2025 6:01 PM

श्रीनगर. थानाक्षेत्र के चनका पंचायत में घास काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट को लेकर दोनों पक्ष की ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है. खूंटी धुनेली पंचायत निवासी रानी कुमारी की ओर से दिए आवेदन में थाना कांड संख्या 117 -2025 के तहत चनका पंचायत निवासी मोहम्मद इफ्तिखार आलम उर्फ बबलू को नामजद बनाया गया है. वहीं चनका पंचायत निवासी किसान मोहम्मद इफ्तिखार आलम उर्फ बबलू के द्वारा दिए आवेदन में थाना कांड संख्या 118 के तहत खुट्टी धुनेली पंचायत निवासी रानी कुमारी, दिलीप ऋषि, अरुण ऋषि एवं कुमोद ऋषि को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन आया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है