तबादले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दी विदाई
कसबा
कसबा. प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी महेश कुमार के स्थानांतरण के बाद शनिवार को भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद मुख्य पार्षद कुमारी छाया, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों एवं नगर परिषद के कर्मियों ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट किया. वही मौके पर मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने कहा कि मैं तो बहुत ही कम समय में इनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं. आज आपको विदा करते हुए अफसोस तो हो रहा है लेकिन आपका पद ही स्थानांतरित होने वाला है. आज यहा तो कल कही और रहेंगें. वही उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने भी कहा कि ईओ के रूप में काम काज और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार प्रशंसनीय रहा है. आप जहा भी जाएंगे अपनी कार्यकुशलता के लिए जाने जाएंगें. हम सबों की हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
