विवि जूलॉजी विभाग में फेयरवेल आयोजित

पूर्णिया विश्वविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | August 30, 2025 6:32 PM

पूर्णिया.पूर्णिया विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में शनिवार को पीजी सत्र 2023–25 के विद्यार्थियों को फेयरवेल के साथ ही विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक चौधरी की सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है. आप सभी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और समाज व विभाग का नाम रोशन करें. मैंने अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष इस विभाग को दिए हैं और यह गर्व की बात है कि मुझे इतने प्रतिभाशाली छात्र मिले. प्रो. संजीव ने कहा कि आज का दिन जूलॉजी विभाग के लिए ऐतिहासिक है. अशोक चौधरी सर ने अपनी पूरी सेवा अवधि में विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइ तक पहुंचाया. उनका मार्गदर्शन और योगदान हमेशा याद किया जाएगा. प्रो. राधा केवट ने कहा कि फेयरवेल हमेशा भावुक कर देने वाला क्षण होता है. जूनियर्स और सीनियर्स का आपसी संबंध और एक-दूसरे के प्रति सम्मान इस विभाग की खासियत है. प्रो. एसएन सुमन ने कहा कि जूलॉजी विभाग ने छात्रों को अनुशासन और उत्कृष्टता की शिक्षा दी है. डॉ. नूर आलम ने कहा अशोक सर केवल एक शिक्षक ही नहीं बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक भी रहे हैं.छात्र मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि हम अपने जूनियर के विदाई समारोह से भावुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है