स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को दी विदाई

केनगर

By Abhishek Bhaskar | July 27, 2025 7:11 PM

केनगर. कृत्यानंदनगर थाना में कार्यरत एक पुलिस अवर निरीक्षक एवं एक पुलिस कांस्टेबल के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने की. बीते छह माह से पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार को भागलपुर और बीते एक वर्ष से पदस्थापित पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को शिवहर जिला स्थानांतरित किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी एवं कांस्टेबल हमेशा टीम की भावना के साथ मिलकर कार्य किये जो अत्यंत प्रशंसनीय है. इसके उपरांत थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी, तकनीकी सहायक चंदन कुमार आदि ने स्थानांतरित पुलिस अधिकारी एवं कांस्टेबल को समारोहपूर्वक विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है