रघुवंशनगर में स्थानांतरित थानाध्यक्ष को दी विदाई
बीकोठी
बीकोठी. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के जिला परिर्वतन उपरांत स्थानांतरण को लेकर रघुवंशनगर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से लक्ष्मीपुर पंचायत के अखिलेश मंडल, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष बिपिन कुमार, गौरीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश पासवान,वर्तमान सरपंच अशोक पासवान, सांसद निगरानी दिलखुश कुमार,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान उर्फ उमेश पासवान, मो नईम, मो बेचन, चंदन कुमार, सोनू पासवान ने विचार रखे. अशोक पासवान ने कहा कि थानाध्यक्ष आनंद कुमार कर्तव्यनिष्ठ सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं पूर्व सरपंच राजेश पासवान ने कहा कि पुलिस पब्लिक मैत्री को प्रगाढ़ करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही. इस मौके पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि आप सबो के सहयोग से ही अपने कार्यकाल में विधि व्यवस्था को सहज तरीके से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
