तबादले पर पुरानी बीपीआरओ को दी भावपूर्ण विदाई, नयी का जोरदार स्वागत
अमौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह में तबादले पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बीपीआरओ सुमन लता को भावपूर्ण विदाई दी गयी.
अमौर. अमौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह में तबादले पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बीपीआरओ सुमन लता को भावपूर्ण विदाई दी गयी और नवपदस्थापित बीपीआरओ तुलसी कुमारी का स्वागत किया गया. बीपीआरओ सुमन लता स्थानांनतरण किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में हुआ है. वहीं नवपदस्थापित बीपीआरओ तुलसी कुमारी डगरूवा प्रखंड में पदस्थापित हैं और अमौर प्रखंड में बीपीआरओ के अतिरिक्त प्रभार में पदस्थापित हुई हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी व सीओ कृष्णमोहन राय उपस्थित थे. समारोह में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. जो अच्छा कार्य करते हैं, उन्हें लोग याद रखते हैं . बीपीआरओ सुमन लता का तीन साल का कार्यकाल सराहनीय रहा है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने कहा कि बीपीआरओ पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत राज व्यवस्था के कार्यों को काफी आगे तक ले गयीं. मौके पर विष्णुपूर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा, पोठिया गंगेली पंचायत मुखिया राजेश कुमार, पूर्व समिति हाजी जैनुल आदि ने बीपीआरओ के अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके तीन वर्षों के कार्यकाल को काफी सराहनीय बताया. मौके पर बीपीआरओ सुमन लता ने कहा कि आप सबों के साथ इतने साल काम करते हुए हमने काफी अनुभव प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
