पहली बार मतदाता बने युवाओं को समझाया लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व

पहली बार मतदाता बने

By SATYENDRA SINHA | October 11, 2025 6:57 PM

पूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिला के सभी प्रखंडों में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण माह अन्तर्गत कार्यक्रम के साथ साथ स्वीप कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दरम्यान पहली बार मतदाता बने युवाओं को लोकतंत्र में एक एक मत के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा मतदान एवं मताधिकार के महत्व पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किशोरियों द्वारा उत्साह के साथ साइकिल रैली निकाली गई. सभी साइकिलों पर मतदाता जागरूकता के लिए तख्तियां लगाई गयी थीं जिसपर सभी मतदाताओं को आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान कार्य में भाग लेने से सम्बंधित प्रेरक स्लोगन्स लिखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है