लंबित मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | September 6, 2025 4:47 PM

पूर्णिया. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान संघ के सदस्यों के हाथों में कैंडल लेकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर करीम, गोपगुट महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम पूर्णिया के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, गोपगुट महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल आदि मौजूद थे. जिलाध्यक्ष मन्नु कुमार ने कहा कि वे पिछले चौदह वर्षों से सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं. पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यपालक सहायक के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च के माध्यम से वे अपनी 11 सूत्री मांगों को सरकार के सामने रखा है. सभी कार्यपालक सहायकों को राज्य कर्मी का दर्जा और स्थायी वेतनमान के साथ सातवें वेतन आयोग के अनुसार उन्हें लेवल 6 का वेतनमान मिले, नियुक्ति की तिथि से ईपीएफ और सभी को चिकित्सा लाभ दिया जाए, आकस्मिक निधन की स्थिति में आश्रितों को 40 लाख का उपादान और नौकरी दी जाए,आवेदन के आधार पर गृह जिला में तबादला हो. संघ के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो वे आगामी 10 सितंबर के बाद दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यदि फिर भी सरकार का रवैया उदासीन रहा तो कार्यपालक सहायक मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल चले जाएगें. इस मौके पर कोषाध्यक्ष मिथुन कुमार, सचिव मो तारिक , सुमित कुमार प्रिंस, रविन्द्र कुमार, रतन कुमार रंजन, शरद कुमार, संतोष कुमार भारती, सूरज कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, मनीष कुमार, पूजा कुमारी, जन्नत प्रवीण, सीमा, सुमन कुमार ठाकुर, दीपा कुमारी, पिंकी कुमारी, शिवेश कुमार, पंकज कुमार साह, मुकेश कुमार , अरविंद कुमार सिंह, पवन जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है