कार्यपालक सहायकों ने 10 सितंबर से हड़ताल की दी धमकी
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ
भवानीपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के घोषणा कर दी है. अगर 10 सितंबर तक मांगे पूरी नहीं की गई तो जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करेंगे. संघ के जिलाध्यक्ष मनु कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायकों की समस्याएं लंबे समय से अनदेखी की जा रही है. बार-बार पत्राचार और आश्वासन के बावजूद अब तक सरकार ने ठोस पहल नहीं की है. 3 से 6 सितंबर तक सभी विभागों में कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. 5 सितंबर को सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपे गये. 7 सितंबर को सभी विभागों के कार्यपालक सहायक जिला मुख्यालय में धरना देंगे.10 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
