केनगर थाना में जनता दरबार में पांच मामलों का निष्पादन

केनगर

By Abhishek Bhaskar | October 18, 2025 7:53 PM

केनगर. भूविवाद के समाधान को लेकर केनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से की. राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार ने बताया कि कुल 9 मामले आए, जिसमें से 5 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन कर दिया गया .शेष मामले की सुनवाई आगामी जनता दरबार में की जाएगी. ————————— रौटा थाना में जनता दरबार में छह मामले का निष्पादन बैसा. रौटा थाना में जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव और सीओ गोपाल कुमार के नेतृत्व में किया गया. जनता दरबार में कुल 6 मामले आए, जिनमें से सभी 6 मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में थानध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव वसीओ गोपाल कुमार व सीओ गोपाल कुमार ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है.इस दौरान मुख्य रूप आरओ चंद्र प्रकाश , सीआई महबूब आलम, पुअनि कुमार गौतम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है