सात केंद्रों पर आज होगी क्षेत्र सहायक पद के लिए परीक्षा

पूर्णिया जिले में क्षेत्र सहायक पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार 10 अगस्त को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक) होगी.

By ARUN KUMAR | August 9, 2025 7:36 PM

पूर्णिया. पूर्णिया जिले में क्षेत्र सहायक पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार 10 अगस्त को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक) होगी. इसके लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 2960 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान 500 गज के अर्धव्यास में बी एन एस एस की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा तथा जैमर लगाने का निर्देश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल तथा अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह लें जाने पर प्रतिबंधित है. परीक्षा में प्रतिनियुक्ति किसी भी अधिकारी को परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है