नगर पंचायत जानकीनगर में भी चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | December 14, 2025 6:10 PM

जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर के सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. सरकारी जमीन पर से भी अवैध कब्जा हटाया जाएगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क किनारे एवं सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों से माईकिंग कराकर अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गयी है.अगर अतिक्रमणकारियों ने अविलंब खाली नहीं किया तो स्थल निरीक्षण करने के बाद जमीन मापी कर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिशा-निर्देश दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराकर नाला निर्माण कार्य कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है