न्याय मित्र के 39 अभ्यर्थियों को दिया गया नियोजन पत्र
ग्राम कचहरी न्यायमित्र
पूर्णिया. ग्राम कचहरी न्यायमित्र के प्रमाण-पत्रों की जांच एवं सत्यापन के बाद पूर्णिया जिले के चयनित 47 न्यायमित्रों के नियोजन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी ), पूर्णिया में किया गया. 47 अभ्यर्थियों में 39 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया गया.यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं सुचारू प्रक्रिया के तहत संचालित किया गया. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को उनके संबंधित पंचायतों के सरपंचों द्वारा औपचारिक रूप से नियोजन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.इस मौके पर पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हुई. इसमें उनकी शैक्षणिक एवं आवश्यक अभिलेखीय प्रमाण-पत्रों की विधिवत जांच की गयी.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे. उन्होंने नियोजन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए सभी न्यायमित्रों को उनके दायित्वों की जानकारी दी.इसके अतिरिक्त, डीपीआरसी के सदस्य, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारीगण, पंचायत सचिव, कचहरी सचिव एवं कार्यपालक सहायक भी इस प्रक्रिया में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
