अभ्यास विद्यालयों को निपुण विद्यालयों में रूपांतरित करने पर बल

डायट केंद्र श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | September 21, 2025 5:04 PM

श्रीनगर. डायट केंद्र श्रीनगर पूर्णिया के परिसर में एफएलएनआरसी कार्यशाला का उद्घाटन ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य मंजर आलम ने दीप जलाकर किया . एससीईआरटी पटना से नामित नोडल व्याख्याताओं लक्ष्मी शेखर एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संचालित किया. उन्होंने बताया कि निपुण मिशन भारत के अंतर्गत अभ्यास विद्यालयों को निपुण विद्यालयों में रूपांतरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम है. सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा संस्थान स्तर पर अभ्यास विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं कक्षा दो के शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. एफएलएनआरसी वर्कशॉप फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी संसाधन केंद्र कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है प्रतिभागियों को निपुण विद्यालयों की अवधारणा एवं लक्ष्य से परिचय कराना तथा प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक के कार्यों की समझ विकसित करना है. इस कार्यशाला में 25 स्कूल के प्रधान अध्यापकों ,गणित और भाषा शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के सफल संचालन में तकनीकी सहयोग रुपम कुमार, मंच संचालन में मनीष कुमार की मुख्य भूमिका के साथ व्याख्याता मुख्तार आलम, गजेंद्र कुमार भारती, मंदाकिनी कुमारी, उदय कुमार पंडित, शाकिरा बेगम ,नीमा कुमारी, राम नारायण प्रसाद का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है