पूर्णिया महिला महाविद्यालय में पुराने अभिलेखों के संरक्षण पर जोर
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अब पुराने अभिलेखों के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता स्वयं अभिलेखों को संरक्षित करने के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कॉलेजकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि नये और पुराने सभी अभिलेखों को संरक्षित करना जरूरी है. यह हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़ा हुआ मसला है. साथ ही शिक्षक और कर्मियों से संबंधित दस्तावेज भी हैं जिन्हें संरक्षित करना आवश्यक है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने से कॉलेज में प्रधानाचार्य कक्ष, कक्षा, प्रयोगशाला समेत विभिन्न कक्षों को सुसज्जित किया जा रहा है. निकट भविष्य में छात्रावास भी फिर से प्रारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
