शोभगंज में जिलाई इज्तेमा में पांचो वक्त का नमाज पढ़ने पर जोर

हरदा

By Abhishek Bhaskar | December 13, 2025 6:12 PM

हरदा. के कबैया पंचायत अंतर्गत शोभागंज में तीन दिवसीय पूर्णिया जिलाई इज्तेमा के आज दूसरे दिन भी कोसी सीमांचल के से लोगों ने शिरकत की.इसमें बताया गया कि इस्लाम धर्म में पांचो वक्त का नमाज पढ़ने से अल्लाह से जुड़ाव का रास्ता खुलता है जिससे अनजाने में किए हुए गुनाह माफ होते हैं. भाईचारा व एकता बढ़ती है. मुसलमानों को रोजा, नमाज रखने से अल्लाह सुख शांति एवं उन्नति का मार्ग खोलते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम , कवैया पंचायत के मुखिया फजलू रहमान, सरपंच अब्दुल सत्तार, अबुल कलाम ,मो.रफीक अख्तर,कमरुल हक़ ,हाजी शमीम साहेब , रफीक आलम आदि तत्परता से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है