रेफरल अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर रोगी कल्याण समिति का जोर

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | October 5, 2025 5:04 PM

रूपौली. रूपौली रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेश्म में रेफरल अस्पताल रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के अध्यक्ष सह रूपौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रूपौली प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह रुपौली भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने रोगियों तथा उनके परिजनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को पारदर्शी तरीके से लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की प्रत्येक व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मरीजों की सुविधा में कोई कमी न होने के निर्देश दिए. साथ ही दवा वितरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, चिकित्सक परामर्श कक्ष, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने एनजीओ द्वारा मरीजों को दिए जानेवाले खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान और अस्पताल को साफ रखने के निर्देश दिए. मौके पर बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव नीरज कुमार प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार और रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है