कृषि जन कल्याण चौपाल में मोटे अनाज की खेती पर जोर

दनसार पंचायत के आदर्श ग्राम गेहूंवा में आयोजन

By Abhishek Bhaskar | November 24, 2025 9:02 PM

आदर्श ग्राम गेहूंवा में आयोजन जलालगढ़. परंपरागत व नयी तकनीक विधि के साथ खेती करने की सलाह वासंतिक (रबी) कृषि जन कल्याण चौपाल में दी गयी. सोमवार को दनसार पंचायत के आदर्श ग्राम गेहूंवा में सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदेव साह के दरवाजे पर चौपाल का आयोजन किया गया. जहां कृषि समन्वयक निरंजन झा ने बताया कि खेत में एक ही प्रकार की फसलों के उत्पादन से मिट्टी की उर्वरता क्षय होती है. इसके लिए बदल-बदल कर फसलों का उत्पादन करना चाहिए. रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली फसलों को अपने खेतों में लगाएं. वहीं मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने को लेकर जोर दिया गया. मौके पर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को बताया गया. मौजूद अन्य कृषि अधिकारियों ने कीट व्याधि से बचाव के उपाय को भी बताया. मौके पर क्षेत्र के वार्ड सदस्य पंकज कुमार साह, कृषक सलाहकार विवेकानंद उर्फ बरुन कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे. फोटो. 24 पूर्णिया 7-रबी अंतर्गत चौपाल में मौजूद कृषि अधिकारी व किसान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है