वज्रपात से भवानीपुर में बिजली व मोबाइल सेवा ठप

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | September 19, 2025 6:10 PM

भवानीपुर . लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश और वज्रपात ने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली और मोबाइल नेटवर्क का संकट खड़ा कर दिया. बुधवार की रात वज्रपात से सोनदीप पावर ग्रिड की 33 केवी लाइन के पांच इन्सुलेटर फट गये. इससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही. बिजली विभाग की टीम को मरम्मत कार्य में खासी मशक्कत करनी पड़ी. उधर, लीला गांव स्थित एयरटेल टावर भी वज्रपात की चपेट में आ गया. टावर का मीटर बॉक्स और अंदर रखे उपकरण जलकर खराब हो गये, जिसके कारण मोबाइल नेटवर्क कई घंटों तक बंद रहा. बाद में तकनीकी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सेवा बहाल की. लगातार हो रही बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खेतों में पानी भरने से धान की फसल चौपट होने के कगार पर है. डुमरा गांव के किसान डॉ. अमित प्रकाश सिंह और बरहरी गांव के समाजसेवी किसान शंभू कुमार मंडल का कहना है कि अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में फसल बर्बादी तय है. यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है किसान यहां खेती पर ही निर्भर हैं. लगातार वर्षा से खरीफ फसल काफी पीछे चली गयी है.खरीफ फसल से ही किसानों को आय होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है