मौसम ने ली अंगड़ाई, दोपहर बाद से दिखने लगा रेमल साइक्लोन का असर

बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से मध्य रात्रि तेज हवा संग हो सकती है बारिश

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 6:25 PM

बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से मध्य रात्रि तेज हवा संग हो सकती है बारिश

कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश, 40 किमी. की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, हो सकता है पूर्णिया में साइक्लोन का साइड इफेक्ट

अधिकतम 36.6 डिग्री व

न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड

पूर्णिया. बंगाल की खाड़ी से उठने वाले रेमल साइक्लोन को लेकर रविवार को पूर्णिया में मौसम ने दोपहर से अंगड़ाई लेनी शुरू कर दी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस साइक्लोन का आंशिक असर पूर्णिया और आसपास के इलाकों पर भी पड़ने वाला है. इस साइक्लोन के रविवार की रात पश्चिम बंगाल आने की संभावना है जो पूर्णिया को भी अपने दायरे में ले सकता है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक बंगाल से सटे इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकाती है जबकि 40 किलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि रेमल तूफान का असर पूर्णिया व उसके आसपास क्षेत्रों में 27 मई 1 जून तक आंशिक रूप से असर रहने की संभावना है. इस दौरान आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे तथा वर्षा, आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.6 एवं न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि आईएमडी की ओर से एक दिन पहले ही 26 की मध्यरात्रि बंगाल की खाड़ी से चक्रवातीय तूफान उठने और इसके बांग्लादेश की सीमा को पार कर पश्चिम बंगाल पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया गया था और यह संभावना भी जतायी गई थी पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बिहार के इलाके पर भी असर पड़ सकता है. चूंकि पूर्णिया से महज 40 किमी. पर बंगाल की सीमा है इसलिए यह माना जा रहा है कि यह साइक्लोन पूर्णिया को भी प्रभावित करेगा. अहम तो यह है कि रविवार को पूर्णिया में इसका असर भी नजर आ गया. दरअसल, रविवार की सुबह सूरज के तल्ख किरणों के साथ हुई और सुबह सात बजे से ही मौसम गर्म होने लगा. मगर, धीरे-धीरे मौसम ने अंगड़ाई लेनी शुरू कर दी. पछुआ को पछाड़ कर पुरवैया हवा चलने लगी और आसमान में धूप और बादल लुकाछिपी खेलने लगे जिससे दोपहर होते-होते मौसम की गरमाहट गायब होती चली गई.

साइक्लोन ज्यादा असरदार नहीं :

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले साइक्लोन के 26 की रात पश्चिम बंगाल आने की संभावना है. चक्रवातीय तूफान के दायरे में पूर्णिया व आसपास के जिले भी आ सकते हैं और इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 26 की रात से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक चूंकि यह चक्रवातीय तूफान काफी ज्यादा असरदार नहीं है इसलिए नुकसान की संभावना बेहद कम है.बंगाल की सीमा करीब होने के कारण सीमांचल के जिलों में इसका हल्का असर दिख सकता है.फोटो. 26 पूर्णिया 19- दोपहर बाद आसमान में छाये बादल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version