मनरेगा जॉब कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी शिविर आयोजित

केनगर

By Abhishek Bhaskar | December 4, 2025 6:40 PM

केनगर. केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना सभागार परिसर में गुरुवार को प्रखंड के 18 पंचायत में से 9 पंचायत क्षेत्र के मनरेगा जॉब कार्ड धारियों के लिए ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का नेतृत्व मनरेगा कार्यालय के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने किया.त शिविर में जगनी, पोठिया रामपुर, गोकुलपुर, बिठनौली पश्चिम एवं बिठनौली पूरब और काझा, बेलारिकावगंज, सहारा, मजरा समेत कुल 9 पंचायतों से जाॅब कार्ड धारियों ने पहुंच कर लाभ उठाया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 12 सौ अधिक खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सह मनरेगा मजदूरों का ई-केवाईसी पूरा किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी के जरिए वास्तविक मजदूरों की पहचान सुनिश्चित होती है, जिससे यह पता चलता है कि कौन वास्तव में कार्यरत है और कौन नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है