दो बाइक की सीधी टक्कर में चालक की स्थिति गंभीर, रेफर
रेफर
भवानीपुर. पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 के किशनपुर बलुआ पंचायत अंतर्गत सखुआ टोला के पास दो बाइक सवार के आमने-सामने टक्कर से एक की स्थिति काफी गंभीर हो गई . जबकि दूसरा बाइक सवार ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. घटना शुक्रवार के 11 बजे दिन की है. सखुआ टोला निवासी अभिजीत कुमार का 22 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार अपनी बाइक से भवानीपुर की ओर आ रहा था. भवानीपुर की ओर से जा रहे बाइक सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई. इससे कौशल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए परिवार के सदस्य भवानीपुर अस्पताल लेकर आये. घायल का इलाज डॉक्टर ,एएनएम पिंकी कुमारी, गीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी सुनील कुमार की मेडिकल टीम ने किया. स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया . इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है. सीटी स्कैन के बाद ही उचित इलाज संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
